शाहिद और मीरा राजपूत की शादी हुए लगभग हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन शादी की पार्टी अभी भी जारी है.
शादी के रिसेप्शन के बाद जब शाहिद 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंचे तो 'झलक' की पूरी टीम ने स्टेज पर जमकर नाच गाना किया. इस शो 'झलक रिलोडेड' का थीम ही 'पार्टी आल नाईट' रखा गया. सनाया ईरानी और राधिका मदान ने तो एक्टिंग करते हुए शाहिद कपूर को छेड़ भी दिया क्योंकि वो शाहिद की दीवानी हैं और इस शादी के बाद इमोशनल हो गई हैं.
शो पर शहिद की शादी इस सेलिब्रेशन पार्टी में करण, गणेश हेगड़े और लॉरेन ने भी जमकर डांस किया.