scorecardresearch
 

फिल्‍म 'हैदर' में शाहिद कपूर के काम से उनके पापा पंकज कपूर हुए खुश

जाने माने एक्‍टर पंकज कपूर ने फिल्म 'हैदर' में अपने एक्‍टर बेटे शाहिद कपूर का काम देखकर कहा है कि बेटे को अच्छा काम करता देखकर खुश हू.

Advertisement
X
एक्‍टर शाहिद कपूर
एक्‍टर शाहिद कपूर

जाने माने एक्‍टर पंकज कपूर ने फिल्म 'हैदर' में अपने एक्‍टर बेटे शाहिद कपूर का काम देखकर कहा है कि बेटे को अच्छा काम करता देखकर खुश हूं.

Advertisement

विशाल भारद्वाज निर्देशित यह फिल्म शेक्सपियर के प्‍ले 'हेमलेट' का फिल्मी रूपांतरण है. पंकज, विशाल की 'मकबूल' और 'द ब्लू अम्ब्रेला' सरीखी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं अपने बेटे को अच्छा काम करते देखकर खुश हूं.

'हैदर' निश्चित रूप से एक खास फिल्म है और विशाल भारद्वाज से जुड़ी होने की वजह से यह और खास हो गई है. मैं 'हैदर' में शाहिद के काम को देखकर बेहद खुश हूं.'

इस फिल्म में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी. 'हैदर' दो अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement