scorecardresearch
 

कुछ ऐसा बोले हाफिज सईद के बारे में हारि‍ज सईद...

पिछले दिनों फिल्म 'फैंटम' के पाकिस्तान में ना रिलीज किए जाने के ऐलान के बाद फिल्म में हाफिज सईद का किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान ने अपनी बात रखी है.

Advertisement
X
हारि‍ज सईद का किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान
हारि‍ज सईद का किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान

पिछले दिनों फिल्म 'फैंटम' के पाकिस्तान में ना रिलीज किए जाने के ऐलान के बाद फिल्म में हाफिज सईद का किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान ने अपनी बात रखी है.

Advertisement

हाफिज सईद से मिलता जुलता किरदार निभाने वाले शाहनवाज प्रधान 'हारि‍ज सईद' का किरदार निभा रहे हैं. शाहनवाज ने बताया, 'फिल्म के पहले शो के बाद ही आप देखिएगा पाकिस्तान में बॉलीवुड के प्रेमियों के बीच पाईरेटेड सीडी और डीवीडी दिखने लगेगी.'

प्रधान आगे कहते हैं, 'फिल्म में चार प्रमुख विलेन हैं, फिल्म में मेरी ज्यादा फुटेज है, मीडिया के आकर्षण में भी मेरा रोल है. फिल्म रिलीज होने के बाद मेरा रोल ज्यादा दिखाई पड़ेगा. हाफिज के किरदार के लिए मैंने यूट्यूब के वीडियो देखे और मेरे हिसाब से हाफिज अपनी आंखे ज्यादा झपकाता है, उसके सफेद कुर्ते में बटन नहीं होते और बात करते वक्त उसकी जीभ ज्यादा दिखाई पड़ती है.'

हालांकि राजनीतिक टेंशन के चलते अभी तक प्रधान को उसके गैटअप में आने से मना किया गया है लेकिन जब फिल्म रिलीज होगी तो सभी को उनके किरदार के बारे में पता चल ही जाएगा.

Advertisement

वैसे यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब 'मुंबई अवेंजर्स' पर आधारित है जिसमें मुख्य भूमिका में सैफ अली खान और कटरीना कैफ हैं.

Advertisement
Advertisement