शाहरुख खान के भरोसेमंद स्पॉटब्वाय सुभाष अपनी जिंदगी की जंग कैंसर से हार गए हैं. सुभाष शाहरुख के सबसे भरोसेमंद स्पॉटब्वाय थे. चाहे मीडिया हो या फिर कोई सेलीब्रिटी उसे सबसे पहले सुभाष से मुखातिब होना पड़ता था. घर के छोटे से छोटे काम से लेकर बड़े से बड़ा काम शाहरुख सुभाष के भरोसे ही छोड़ दिया करते थे.
सुभाष पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, जब शाहरुख को पता चला कि सुभाष का बचना मुश्किल है तो वह बहुत दुखी हुए. शाहरुख और गौरी ने सुभाष को बचाने का हर प्रयास किया.
हालांकि शाहरुख आजकल बुल्गारिया में हैं, जब उन्होंने सुभाष की मौत की खबर सुनी तो वह उदास हो गये. शाहरुख को सुभाष की शवयात्रा में शामिल न हो पाने का मलाल है.