बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि शाहरुख फिल्मों में उनके साथ काम करने से डरते हैं. आमिर ने कहा कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है, मगर न जाने क्यों शाहरुख उनसे कतराते हैं.
आमिर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि शाहरुख मेरे साथ काम करने से डरते हैं. ऐसे में मैं क्या कर सकता हूं? आमिर से सवाल पूछा गया था कि क्या आने वाले दिनों में वह शाहरुख के साथ पर्दे पर नजर आएंगे या नहीं. बॉलिवुड के इन दो मशहूर अभिनेताओं को राजकुमार संतोषी की एक फिल्म में एक साथ लाने की तैयारी की जा रही है. इस फिल्म की कहानी लिखी जा रही है.
आमिर के भाई मंसूर अली खां भी उनके साथ शाहरुख को भी अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, मगर शाहरुख इस पर राजी नहीं हुए. आमिर ने हालांकि कहा कि अगर कहानी अच्छी हुई, तो वह और शाहरुख पर्दे पर एक साथ नजर आ सकते हैं.
गौरतलब है कि शाहरुख ने हाल में मुंबई में हुए एक समारोह में कहा था कि वह इस वक्त देश के सबसे बडे़ ब्रैंड हैं और कोई दूसरा व्यक्ति उनसे आगे नहीं है. इसमें एक और कड़ी तब जुड़ गई थी जब शाहरुख ने आमिर की फिल्म गजनी के असर को कम करने के लिए एक रणनीति के तहत अपनी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी समय से पहले ही रिलीस कर दी थी.