डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आएंगे. रोहित शेट्टी 1958 में रिलीज हुई किशोर कुमार और मधुबाला स्टारर फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी 'का रीमेक बनाने जा रहे हैं. इससे पहले शाहरुख और ऐश्वर्या एक साथ फिल्म 'देवदास' में नजर आए थे.
सूत्रों की माने तो रोहित शेट्टी ने इस फिल्म में लीड रोल के लिए पहले काजोल को ऑफर दिया था. लेकिन कुछ वजह से ऐसा नहीं हो पाया, इसलिए ऐश्वर्या को इस रोल में लेने का फैसला किया गया. 1958 में फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' हिट साबित हुई थी. अब देखना यह होगा कि शाहरुख और ऐश्वर्या की जोड़ी क्या किशोर कुमार और मधुबाला की जोड़ी जैसा कमाल दिखा पाएगी.
प्रेग्नेंसी ब्रेक के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली ऐश्वर्या ने इस फिल्म के अलावा फिल्म 'जज्बा' को भी साइन किया है. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक्टर इरफान खान के साथ नजर आएंगी.