शाहरुख खान ग्लोबल स्टार हैं. वे ह्यूज जैकमैन और ब्रैड पिट जैसे हॉलीवुड सितारों के साथ नज़र आ चुके हैं. 90 के दशक में रोमांस किंग से बाहर निकल शाहरुख की फिल्मों में अब प्रयोगधर्मिता को भी देखा जा सकता है. हाल ही में शाहरुख ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट डीजे स्नेक के साथ मुलाकात की. स्नेक होली से एक दिन पहले मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने शाहरुख के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा - लेजेंड.
इससे पहले डीजे मार्शमैलो ने बॉलीवुड कंपोजर प्रीतम के साथ मिलकर एक म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किया था. इस म्यूजिक वीडियो का नाम बीबा था और इस वीडियो में शाहरुख नज़र आए थे. डीजे स्नेक भी इंडियन सेलेब्स के साथ प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी बात रख चुके हैं. उन्होंने कहा था कि 'मुझे ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन मुझे समय नहीं मिल पा रहा था. लेकिन मैं जरुर इन प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहूंगा.'
उन्होंने हाल ही में सेलेना गोमेज और ओजुना के साथ टाका टाकी सॉन्ग रिलीज़ किया था. ये गाना सुपरहिट साबित हुआ. उस इवेंट से डीजे स्नेक और नोरा फतेही की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. वही शाहरुख की पिछली फिल्म जीरो थी जिसमें वे अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी.
इसी के बाद ही शाहरुख अपनी फिल्मों को लेकर सावधानी बरत रहे हैं. शाहरुख ने इस फिल्म के बाद से आधिकारिक रूप से कोई फिल्म नहीं साइन की है. माना जा रहा था कि वे फरहान अख्तर की डॉन 3 और राकेश शर्मा बायोपिक में काम करने की खबरें आईं थी लेकिन अभी तक उन्होंने अपना कोई भी प्रोजेक्ट ऑफिशियल नहीं किया है.