scorecardresearch
 

क्रिकेट सितारों के साथ खेलेंगे शाहरूख और सलमान

बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और सलमान खाने भले ही एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हों लेकिन अगले महीने श्रीलंका में होने वाले आइफा पुरस्कार समारोह के दौरान दोनों एक साथ चैरिटी क्रिकेट मैच खेलेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और सलमान खाने भले ही एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हों लेकिन अगले महीने श्रीलंका में होने वाले आइफा पुरस्कार समारोह के दौरान दोनों एक साथ चैरिटी क्रिकेट मैच खेलेंगे.

श्रीलंका में तीन से पांच जून तक होने वाले आइफा पुरस्कार समारोह का आकषर्ण ‘क्रिकेट फोर चिल्ड्रन’ ट्वेंटी20 मैच होगा जिसमें हरभजन सिंह, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और सनत जयसूर्या जैसे क्रिकेट सितारों का सामना शाहरूख खान, सलमान खान, रितिक रोशन और सुनील शेट्टी जैसे बालीवुड सितारों से होगा.

आयोजकों ने बताया कि आइफा वीकेंड के तहत चार जून को होने वाले मैच में बालीवुड सितारों की टीम में सलमान, शाहरूख, सैफ अली खान और रितिक रोशन जैसे सितारे होंगे. उन्होंने बताया कि इसमें कई भारतीय और श्रीलंकाई क्रिकेटरों के साथ हिन्दी फिल्म उद्योग के जाने माने सितारे भाग लेंगे. इनमें हरभजन सिंह , मुथया मुरलीधरन, जयसूर्या, संगकारा, अरविंद डिसिल्वा शामिल हैं.

Advertisement

पिछले दो साल से सलमान और शाहरूख की बातचीत बंद है और दोनों एक दूसरे पर छींटाकशी का कोई मौका नहीं छोड़ते. दो साल पहले कैटरीना कैफ के जन्मदिन की पार्टी पर दोनों के बीच लड़ाई हुई जिसमें आमिर खान ने बीच बचाव किया था. उसके बाद से सलमान और शाहरूख में ठनी हुई है.

{mospagebreak}हाल ही में हालांकि आईपीएल मैच के दौरान रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की ब्रांड दूत कैटरीना को कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख के साथ बात करते देखा गया था.

आइफा समारोह में पांच साल बाद शाहरूख भाग लेंगे. उनके अलावा करीना कपूर, सैफ अली खान, रितेश देशमुख और विवेक ओबेराय भी इसका हिस्सा होंगे. बमन ईरानी, लारा दत्ता और रितेश समारोह के प्रस्तोता होंगे.

आइफा की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विजक्राफ्ट के निदेशक सब्बास जोसेफ ने बताया, ‘आइफा, यूनिसेफ और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त प्रयास से हो रहे इस मैच की कमाई युद्धप्रभावित बेघर बच्चों की मदद को जायेगी. इसके साथ ही ‘आइफा विलेज’ का निर्माण भी शुरू किया जायेगा जिसमें सलमान खान ने मदद का हाथ बढाया है.’

श्रीलंका के अनुभवी आफ स्पिनर मुरलीधरन ने इस मौके पर कहा, ‘बालीवुड सितारे श्रीलंका में भी काफी लोकप्रिय है लिहाजा लोग इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने और उनसे बात करने का मौका मिलेगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह मैच भी आईपीएल की तरह हिट होगा क्योंकि इसमें भी सिनेमा और क्रिकेट जैसे मनोरंजन के मसाले मौजूद हैं और इसका मकसद नेक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement