scorecardresearch
 

शाहरुख बने दातुक शाहरुख खान

बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान मलेशिया के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं.

Advertisement
X
शाहरुख
शाहरुख

Advertisement

बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान मलेशिया के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं. किंग खान ने शनिवार को मलेशिया का काले और सुनहरे रंग का पारंपरिक परिधान बाजू मेलायु और संपिंग पहन कर मलक्का प्रांत के गर्वनर से दातुक सम्मान ग्रहण किया.

बाजू मेलायु कुर्ता पाजामे जैसा परिधान है जबकि संपिंग कपड़े का टुकड़ा है जिसे पुरुष कमर में बांधते हैं. यह कुर्ते के निचले सिरे तक लटकता है. शाहरुख का मलय में जबरदस्त क्रेज है और लाखों लोग उनके प्रशंसक हैं. समारोह में करीब एक हजार विशिष्ट मेहमान उपस्थित थे. शाहरुख को यह सम्मान मलक्का में उनकी फिल्मों की शूटिंग के लिए दिया गया. अब मलेशिया में शाहरुख को दातुक शाहरुख खान के नाम से जाना जाएगा. इस पुरस्कार के लिए मलेशिया के हर राज्य के लोग एक सूची तैयार करते हैं. अभी तक इस पुरस्कार को पाने वाले मलेशियाई नागरिक हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है या फिर वह सरकार में हैं.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि शाहरुख ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग की है, जिससे यहां के पर्यटन उद्योग को काफी फायदा हुआ है. शाहरुख ने यहां अपनी फिल्म वन टू का फोर के एक गाने की शूटिंग भी की थी. इसके कुछ महीनों बाद यूनेस्को ने उस शहर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर लिया था. हालांकि सम्मान के लिए शाहरुख के नाम की घोषणा होने पर यहां के कई कलाकारों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया था.

Advertisement
Advertisement