सुहाना खान की ये नई तस्वीर बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है. इस स्टार किड की तस्वीर किसी फैन क्लब पर नहीं बल्कि गौरी खान ने शेयर की है. शाहरुख और गौरी खान की आंखों की तारा सुहाना की इस तस्वीर को शेयर करने के पीछे की वजह भी खास है. एक दिन बाद यानि 22 मई को सुहाना अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.
गौरी ने सुहाना की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 18वें बर्थडे बैश की तैयारी....Thanks @karanjohar Pic credits: @avigowariker.
अपनी पोस्ट में गौरी खान ने करण जौहर का शुक्रिया अदा किया है, इसकी वजह क्या है ये तो पता नहीं लेकिन ऐसा जरूर लग रहा है कि सुहाना के 18वें बर्थडे बैश के लिए करण जौहर का कोई खास प्लान जरूर है.
Gearing up for a birthday bash... Thanks @karanjohar Pic credits: @avigowariker
सुहाना की बैक टू बैक ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज के बाद अब उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है. इससे पहले सुहाना एक मैगजीन पर बतौर कवर गर्ल भी नजर आने वाली हैं. इस कवर लुक के जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. देखें सुहाना की पहले वायरल हो चुकीं ये तस्वीरें.