किंग खान अपनी जिस फिल्म के प्रमोशन के लिए महीनों से जी-तोड़ मेहनत कर रहे थे, आखिरकार वो रंग लाई. उनकी मल्टी स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को बॉक्स अॉफिस पर बहुत ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म रिलीज के पहले ही देशभर के मल्टीप्लेक्स 95 से 100 प्रतिशत तक फुल हो चुके हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक ये फिल्म जल्दी ही कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. पहले ही दिन जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर जाए, उसके लिए 100 करोड़ का क्लब कोई ज्यादा दूर नहीं है.
फिल्म को सभी मेट्रो सीटिज, जैसे कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद आदि में बेहतरीन ओपनिंग मिली. आगे कितने रिकॉर्ड टूटेंगे, यह तो वक्त ही बताएगा. फराह खान निर्देशित ये फिल्म शायद उनकी बाकी फिल्मों से तो आगे निकल ही जाएगी.