शाहरुख खान आगामी फिल्म जीरो में अपने किरदर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में किंग खान बौने आदमी का रोल निभा रहे हैं. इसमें वे अब तक के सबसे अलग रोल में नजर आएंगे.
शाहरुख के नए लुक ने फैंस को काफी प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर उनके इस दमदार अंदाज की सरहना हो रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किंग खान के बौने रूप का मजाक भी बना रहे हैं.
जीरो में शाहरुख का 'निकर अवतार', साल के अंत में रिलीज होगी फिल्म
फैंस का चाहे जो भी नजरिया हो. लेकिन करियर के इस पड़ाव में शाहरुख खान का ऐसे चुनौतीपूर्ण रोल का चयन करना काबिलेतारीफ है. उनके किरदार को रियल दिखाने के लिए मेकर्स ने टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. वैसे किंग खान से पहले भी कई और स्टार्स फिल्मी पर्दे पर बौने बने हैं. वे किरदार आज भी लोगों के जहन में जगह बनाए हुए हैं. एक नजर डालते हैं...
कमल हासन- अपूर्वा सगोधररगल
साउथ के सुपरस्टार एक्टर कमल हासन ने अपने करियर में कई असाधारण किरदार निभाए हैं. फिल्म पुष्पक, सदमा, दसावतारम, इंडियन इसका उदाहरण हैं. उन्होंने तमिल कॉमेडी अपूर्वा सगोधररगल में तीन अलग-अलग एक ही शक्ल के आदमी का रोल प्ले किया था. जिनमें से एक किरदार मसखरे का था जो कि बौना है और सरकस में काम करता है. बाकी दोनों किरदारों में उन्होंने पुलिस और मकैनिक का रोल प्ले किया.
कजिन की शादी में दिखा सुहाना का देसी अवतार
अनुपम खेर- जान-ए-मन
अनुपम खेर ने 2006 में फिल्म जान-ए-मन में बौने का किरदार निभाया था. यह उनका अब तक का सबसे चर्चित रोल है. फिल्म में वो पेशे से वकील होते हैं और लोग उन्हें “वकील चचा”कहकर बुलाते हैं.
जॉनी लीवर- आशिक
जॉनी लीवर ने 2001 की फिल्म आशिक में बौने व्यक्ति का रोल निभाया था. इसमें करिश्मा कपूर और बॉबी देओल थे. फिल्म में जॉनी की किरदार सभी ने खूब पसंद किया था.