आखिरकार डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस बात का खुलासा कर ही दिया कि उनकी आने वाली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल ही नजर आने वाली हैं.
रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख के साथ काजोल को साइन करने की चर्चा थी लेकिन अब यह तय है कि फिल्म इंडस्ट्री की यह हिट जोड़ी एक बार फिर लौट रही है. रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म 'दिलवाले' के लिए शाहरुख और काजोल को साइन किया है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में रोहित ने कहा, 'ये फिल्म 'दिलवाले' है जिसमें शाहरुख, काजोल, वरुण धवन, कृति सनन, कबीर बेदी, विनोद खन्ना, जॉनी लीवर, और वरुण शर्मा जैसे स्टार्स एक साथ नजर आएंगे.
रोहित शेट्टी प्रोडक्शन और शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी. रोहित ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर फिल्म है लेकिन यह कोई कॉमेडी या एक्शन मूवी नहीं बल्कि एक फैमिली ड्रामा फिल्म है.