कोरोना वायरस की वजह से हर तरफ अफरातफरी मची हुई है. कोई घर के अंदर परेशान है तो कोई घर से बाहर. किसी को कोरोना वायरस का खौफ सता रहा है तो किसी के लिए सबसे बड़े चिंता की बात ये है कि अकेले में घर के अंदर दिन कैसे कटेगा. इसी बीच लोगों की डिमांड पर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कई सारे टीवी सीरियल्स को दोबारा टेलिकास्ट करने की बात कही गई है. दूरदर्शन पर तो रमानंद सागर की रामायण का टेलीकास्ट किया भी जाने लगा है. अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का भी एक सीरियल टेलीकास्ट किया जाएगा.
शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए ये बड़ी खबर है. सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से ही की थी. यूं तो फौजी सीरियल से उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, मगर सर्कस सीरियल में उनके काम की सराहना की गई थी. दूरदर्शन ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया है कि शाहरुख खान के इस सीरियल को दूरदर्शन पर 28 तारीख से टेलीकास्ट किया जाएगा.
Good news for @iamsrk Fans -
Watch #ShahRukhKhan's #Circus - TV Series (1989) IN FEW MINUTES at 8 pm on your favourite channel @DDNational pic.twitter.com/3S8sEm0u4R
— Doordarshan National (@DDNational) March 28, 2020
ऋषि कपूर की अपील- सरकार शाम को खोले शराब की दुकान, लॉकडाउन में दूर होगा स्ट्रेस
दादी से नाराज हैं करण जौहर के बच्चे, वीडियो में बोली ये बात
1989 में पहली बार हुआ था प्रसारित
सीरियल की बात करें तो साल 1989 में इसे पहली बार टेलीकास्ट किया गया था. बता दें कि इस सीरियल के 19 एपिसोड बने थे और शाहरुख ने इस सीरियल में शेखारन का रोल प्ले किया था. रामायण के अलावा महाभारत का टेलीकास्ट भी किया जा रहा है. यही नहीं 90 के दशक के लोगों के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से एक रहा डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी भी चैनल पर दिखाया जाएगा. इसमें रजित कपूर लीड रोल में थे.