scorecardresearch
 

शाहरुख की फिल्म 'फैन' के दूसरे टीजर में देखें जोरदार दिल्ली कनेक्शन

शाहरुख की फिल्म 'फैन' का दूसरा टीजर सोमवार को रिलीज हो गया है. उनके इस टीजर ने फिल्म के तेवर साफ दिखा दिए हैं, और एक फैन की मस्त कहानी की झलक इससे मिलती है. उसके साथ ही कैरेक्टर को दिल्ली आधारित भी बनाया गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'फैन' के टीजर में शाहरुख खान
फिल्म 'फैन' के टीजर में शाहरुख खान

Advertisement
शाहरुख की फिल्म 'फैन' का दूसरा टीजर सोमवार को रिलीज हो गया है. उनके इस टीजर ने फिल्म के तेवर साफ दिखा दिए हैं, और एक फैन की मस्त कहानी की झलक इससे मिलती है. उसके साथ ही कैरेक्टर को दिल्ली आधारित भी बनाया गया है.

टीजर की शुरुआत का डायलॉग भी मजेदार हैः 'कनेक्शन भी न कमाल की चीज है, बस हो गया तो हो गया'. फिल्म में आर्यन खन्ना (शाहरुख खान ) के फैन बने गौरव (यानी शाहरुख खान ) को दिल्ली का लड़का दिखाया गया है, जो अपने सुपरस्टार का दीवाना है. अगर दिल्ली आए तो यहां के कनॉट प्लेस और नॉवल्टी, गोल्चा और डिलाइट जैसे सिंगल स्क्रीन थिएटर का जिक्र आना कहानी को और मजेदार और रियल बना देता है. फिर मार्क्स कम आना, अपने हीरो के लिए झगड़ना और दिल्ली की सड़कों पर मस्ती भी टीजर से कनेक्ट करने का काम करते हैं.

Advertisement

इसकी एक वजह गौरव का दिल्ली का होना तो है ही इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा का भी दिल्ली कनेक्शन है. मजेदार यह कि मनीष शर्मा दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पासआउट हैं तो शाहरुख खान भी इसी कॉलेज के स्टुडेंट रह चुके हैं. इस तरह दिल्ली की भाषा, दिल्ली का कल्चर और दिल्ली का अंदाज आना शाहरुख को उनके फैन्स के और करीब ले आता है. फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है. वैसे भी हमेशा रोमांटिक अंदाज वाली फिल्में करने वाले शाहरुख इस बार कुछ अलग अंदाज लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनकी दीवानगी एक सुपरस्टार को लेकर है. तभी तो कहा गया है, दुनिया का सबसे बड़े सुपरस्टार का सबसे बड़ा फैन. वैसे भी आज उनका जन्मदिन है, और इस दिन टीजर रिलीज करने का उनका फैसला एकदम सही भी है.

देखें फिल्म 'फैन' का दूसरा शानदार टीजर:

Advertisement
Advertisement