scorecardresearch
 

मराठा मंदिर से नहीं हटेगी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया' ले जाएंगे

मुंबई के मशहूर सिनेमाहॉल में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का मैटिनी शो हर दिन बदस्तूर जारी रहेगा. सिनेमाहॉल के मालिक ने फिल्म को हटाए जाने की खबर को 'गलत' करार दिया है. हॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, 'मैं और आदित्य चोपड़ा जब तक चाहेंगे मराठा मंदिर में यह फिल्म दिखाई जाती रहेगी.'

Advertisement
X
फिल्म का नाम किरण खेर ने सुझाया था
फिल्म का नाम किरण खेर ने सुझाया था

मुंबई के मशहूर सिनेमाहॉल में फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का मैटिनी शो हर दिन बदस्तूर जारी रहेगा. सिनेमाहॉल के मालिक ने फिल्म को हटाए जाने की खबर को 'गलत' करार दिया है. हॉल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, 'मैं और आदित्य चोपड़ा जब तक चाहेंगे मराठा मंदिर में यह फिल्म दिखाई जाती रहेगी.'

Advertisement

दरअसल, इससे पहले खबर आई थी कि हॉल में दर्शकों की घटती तादाद को देखते हुए फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हमेशा के लिए उतार दी जाएगी.

20 अक्टूबर, 1995 में जब से यह फिल्म रिलीज हुई है, हर दिन मराठा मंदिर में फिल्म का शो दिखाया जा रहा है. दिसंबर में यह फिल्म 1000 हफ्ते पूरे कर लेगी. मुंबई सेंट्रल में मौजूद सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल मराठा मंदिर में बाकी फिल्में भी दिखाई जाती हैं. लेकिन सुबह 11:30 बजे केवल डीडीएलजे की स्क्रीनिंग होती है.

टीवी पर फिल्म को कई बार दिखाया जा चुका है. इसके अलावा इंटरनेट पर भी फिल्म उपलब्ध है. फिर भी लोग सिनेमाहॉल में बड़े पर्दे पर राज और सिमरन की लव स्टोरी देखने आते हैं. मराठा मंदिर मुंबई का एक लैंडमार्क बन चुका है. देसाई ने कहा, 'डीडीएलजे के शो के दौरान हॉल करीब आधा भरा होता है. लेकिन वीकेंड में शो हाउसफुल जाता है'.

Advertisement

फिल्म डीडीएलजे साधारण और टिपिकल लव स्टोरी है. लेकिन जिस तरीके से आदित्य चोपड़ा ने सेलुलॉइड पर फिल्म को उतारा, फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए मिसाल बन गई. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की केमेस्ट्री ने रही सही कसर भी पूरी कर दी.

Advertisement
Advertisement