scorecardresearch
 

शाहरुख और काजोल की 'दिलवाले' का ट्रेलर रिलीज

15 साल 4 महीने 10 दिन बाद शाहरुख खान की वापसी होती है और वो कह देते हैं 'हम शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया ही बदमाश बन गई'...घबराइये मत, ये फिल्मी डायलॉग हैं.

Advertisement
X
काजोल और शाहरुख
काजोल और शाहरुख

15 साल 4 महीने 10 दिन बाद शाहरुख खान की वापसी होती है और वो कह देते हैं 'हम शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया ही बदमाश बन गई'...घबराइये मत, ये फिल्मी डायलॉग हैं.

Advertisement

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर मुंबई के एक थिएटर में लॉन्च किया गया जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आई हुई थी. ट्रेलर की शुरुआत ही शाहरुख के डायलॉग से होती है जहां वो कहते हैं 'दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते.'

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी एक बार फिर से स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार है. ट्रेलर में उनके आइसलैंड में शूट किये हिस्से भी दिखाए गए हैं वहीँ वरुण और कृति सैनन की फ्रेश जोड़ी भी फिल्म में दिखाई देने वाली है.

ट्रेलर के मुताबिक दो अलग-अलग टाइम जोन को दिखाया गया है जहां एक तरफ शाहरुख बिना दाढ़ी के हैं और वहीं दूसरी ओर दाढ़ी वाले लुक के साथ. फिल्म में शाहरुख खान और वरुण धवन भाइयों के किरदार में हैं.

Advertisement

एक बार फिर से डायरेक्टर रोहित शेट्टी स्टाइल में गाड़ियां उड़ेंगी, शाहरुख अपनी तरह से रोमांस करेंगे और फुल फैमिली ड्रामा दिखाई देगा. फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement