मराठा मंदिर में DDLJ के राज और सिमरन का जलवा
दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे फिल्म का थिएटर पर एक 1000 हफ्ते हो चुके हैं और इस रिकॉर्ड को पूरा करने वाली यह पहली फिल्म है. इस मौके को जश्न मनाने के लिए राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) शुक्रवार को आखिरी शो के लिए मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमा हॉल गए.
X
- नई दिल्ली,
- 13 दिसंबर 2014,
- (अपडेटेड 13 दिसंबर 2014, 2:31 PM IST)
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के मराठा मंदिर में 1000 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और इस रिकॉर्ड को पूरा करने वाली यह पहली फिल्म है. इस मौके को जश्न मनाने के लिए राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) शुक्रवार को आखिरी शो के लिए मराठा मंदिर पहुंचे.
इस मौके पर यहां जबरदस्त भीड़ मौजूद थी. सितारे फिल्म के इंटरवल के दौरान यहां पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों से इसे लेकर बातचीत भी की. शाहरुख खान ने तो डांस करके यहां मौजूद लोगों के दिलों को जीता. शाहरुख खान तो लोगों का अभिवादन करने के लिए टैरेस तक चले गए, हालांकि सिमरन की टांग में फ्रेक्चर था, इसलिए वह डांस नहीं कर पाईं.