देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की आज शादी हुई. आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी के लिए दुनिया के टॉप कारोबारी, बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और पॉलिटिशियन मुंबई पहुंचे थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और उनकी पत्नी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई सहित कई बड़े कारोबारी और नेता इस शादी में शामिल हुए थे.
इस शादी के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने जमकर डांस किया. शाहरुख खान और रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों सितारे ढोल की धुन पर जबरदस्त डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान दूल्हे आकाश अंबानी और नीता अंबानी ने भी डांस किया. रणबीर और शाहरुख आपस में किसी मुद्दे पर बातचीत करते हुए भी नज़र आए. इस शादी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने शिरकत की. शादी में कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, किरण राव, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसे कई सितारे पहुंचे.
गौरतलब है कि दोपहर 3.30 बजे ट्रिडेंट होटल से आकाश अंबानी की बारात निकली थी और जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची थी. 6.30 बजे बारात का स्वागत किया गया था. रात 7.30 बजे सेरेमनी शुरू होगी. 8 बजे "हस्त मिलाप" की रस्म हुई. फिर डिनर फंक्शन हुआ. इस दौरान सभी ट्रेडिशनल परिधान में दिखे. 10 मार्च को इस रिसेप्शन का खास आकर्षण होगा एक म्यूजिकल फाउंटेन कम डांस शो जिसमें वॉटर फाउंटेन के कलरफुल मूवमेंट्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा कई आर्टिस्ट्स ने एक एरियल डांस एक्ट भी करते नज़र आएंगे.