scorecardresearch
 

शाहरुख खान और रणबीर कपूर इस इंटरनेशनल फिल्म में फिर दिखेंगे साथ...

शाहरुख खान और रणबीर कपूर के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर ये हैं कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में साथ काम करने के बाद ये जोड़ी एक बार फिर से साथ नजर आने वाली है. एक रशियन फिल्म के लिए इन दोनों बॉलीवुड कलाकारों को साइन किया गया है...

Advertisement
X
शाहरुख खान और रणबीर कपूर
शाहरुख खान और रणबीर कपूर

Advertisement

करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में स्क्रीन शेयर करने के बाद बॉलीवुड के किंग खान और रणबीर कपूर जल्द ही एक इंटरनेशनल फिल्म में फिर से साथ दिखेंगे. खबर है कि दोनों कलाकार रूसी प्रोड्यूसर एलेक्ज़े पेट्रूहिन के प्रोजेक्ट के लिए काम करेंगे.

खबरों के मुताबिक शाहरुख खान और रणबीर को रूसी प्रोड्यूसर एलेक्ज़े पेट्रूहिन ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वीआईवाई: जर्नी टू इंडिया’ में काम करने के लिए साइन किया है. फिल्मकार का कहना है कि उन्होंने शाहरुख को मेन रोल और को-प्रोडक्शन के लिए संपर्क किया है. इसी के साथ ही रणबीर कपूर से भी इस फिल्म में काम करने के लिए बात की है. ये इंटरनेशनल फिल्म लगभग 40 मिलियन डॉलर बजट में बनाई जा रही है.

करण जौहर की विवादित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन के पति की भूमिका निभाई थी, जबकि रणबीर कपूर उनके प्रेमी की भूमिका में थे. इस फिल्म में दोनों कलाकारों का काफी मजबूत रोल दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement