scorecardresearch
 

शाहरुख की आने वाली फिल्म 'रईस' में नजर आएंगी सनी लियोन!

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में सनी लियोन आएंगी नजर, फिल्म के निर्माता रितेश सिद्धवानी ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी.

Advertisement
X

Advertisement

ऐसी चर्चा है थी कि एक्ट्रेस सनी लियोन, शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' का हिस्सा हो सकती हैं. लेकिन अब इस बात की पुष्टि 'रईस' के निर्माता रितेश सिद्धवानी ने एक ट्वीट के जरिए कर दी है.

रितेश सिद्धवानी ने बताया कि पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोन , राहुल ढोलकिया की आने वाली फिल्म का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'तो हमारे पास लैला सनी लियोन हैं. शाहरुख खान और 'बनिया का दिमाग' राहुल ढोलकिया 'रईस' में..क्या आपको हैरानी हो रही है कि आगे क्या होना है?'

इसके बाद सनी लियोन ने भी ट्वीट कर कहा, 'फिल्म के सेट पर पहली बार. खुद को पिंच कर रही हूं कि मैं सपना देख रही हूं या यह सच है. पहला दिन बेहतरीन! राहुल ढोलकिया, रितेश ढोलकिया और शाहरुख खान.'

फिल्म 'रईस' में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस माहिरा खान अहम किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement