scorecardresearch
 

हुंडई क्रेटा नया मॉडल लॉन्च होते ही पहले ऑनर बने शाहरुख खान, देखें तस्वीर

साउथ कोरियन कार मेकिंग कंपनी हुंडई ने अपनी कार क्रेटा का नया मॉडल लॉन्च किया है और शाहरुख इसके पहले ऑनर बने हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश के अलावा विदेश में भी है. शाहरुख खान को फैन्स उनके अलग अंदाज के लिए भी पसंद करते हैं. शाहरुख खान शानदार बंगले के अलावा कई लग्जरी कारों के भी मालिक हैं. अब शाहरुख की गाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है.

साउथ कोरियन कार मेकिंग कंपनी हुंडई ने अपनी कार क्रेटा का नया मॉडल लॉन्च किया है और शाहरुख इसके पहले ऑनर बने हैं. शाहरुख खान कंपनी के ब्रांड अंबेसडर हैं और कंपनी ने भारत में क्रेटा के इस मॉडल की ब्रिकी शुरू कर दी है. कंपनी ने भारत में शाहरुख खान को अपनी पहली कार दी है.

रणबीर कपूर की एक्ट्रेस ने बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, इंटरनेट पर हो रही वायरल

एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का वीडियो निकाला पुराना, आलिया की मां ने मांगी माफी

भारत में हुंडई का मार्केट में अच्छा-खासा शेयर है. लोग हुंडई की कारों के काफी दीवाने भी हैं. हुंडई ने अपनी नई कार क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपए रखी है. कीमत के साथ कार में शानदारी फीचर्स की भी भरमार है. हुंडई इस्तेमाल करने वाले सबसे पहले इसके फीचर्स पर ही ध्यान देते हैं और कंपनी ने इसका भलि-भांति ख्याल भी रखा है.

हुंडई क्रेटा की भारत में 14,000 बुकिंग भी हो चुकी है. कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में अब क्रेटा 2020 ने भी दस्तक दे दी है और कंपनी को भरोसा है कि दर्शक इसे काफी पसंद भी करेंगे. भारत में इस कार की बुकिंग करवाने के लिए 25 हजार रुपए टोकन मनी देनी होगी. इसकी बुकिंग किसी भी हुंडई के स्टोर से आराम से की जा सकती है. कंपनी ने कार के 5 अलग-अलग मॉडल लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Advertisement