scorecardresearch
 

शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एस्प्रेस' में 142 गलतियां, वीडियो वायरल

प्रोडक्शन कंपनी 'बॉलीवुड सिन्स' ने वीडियो तैयार किया है जिसमें फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' में दिखाए गए बेतुके इत्तेफाक और टेक्निकल गलतियां गिनाई गई हैं.

Advertisement
X
चेन्नई एक्सप्रेस
चेन्नई एक्सप्रेस

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फिल्म 'धूम-3' की 138 गलतियां गिनाता एक वीडियो वायरल हुआ था. अब वही हाल फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का है. कमाई के मामले में 'चेन्नई एक्स्प्रेस' ने भले ही 'धूम-3' को पटखनी नहीं दी , लेकिन यह फिल्म चूक और गलतियों के मामले में चार कदम आगे है.  शाहरुख खान की इस फिल्म ने 142 गलतियां हैं.

Advertisement

प्रोडक्शन कंपनी 'बॉलीवुड सिन्स' ने वीडियो तैयार किया है जिसमें फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' में दिखाए गए बेतुके इत्तेफाक और टेक्निकल गलतियां गिनाई गई हैं. फिल्म के दौरान कुछ त्रुटियों पर आपका भी ध्यान केंद्रित हुआ जरूर होगा, लेकिन तमिल में बोले गए डॉयलॉग्स को समझने के फेर में आपने उन्हें नजरअंदाज कर दिया होगा.

हमने और आपने चीजों में खामियां निकालने की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई नहीं. लेकिन कोई तो है जिसने नैतिकता और परंपरा का ख्याल रखा और हमारे लिए ये वीडियो लेकर आया-

Advertisement
Advertisement