scorecardresearch
 

काउगर्ल लुक में दिखीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, इंस्टाग्राम पर तस्वीर वायरल

सुहाना की लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है. इसमें सुहानाकाउगर्ल लुक में नजर आ रही हैं. अपनी नई तस्वीर में सुहाना ने हैट लगा रखी है.

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

Advertisement

बॉलीवुड के कई स्टार किड अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कुछ स्टार्स खबरों से दूर ही रहना पसंद करते हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी ऐसी स्टारकिड हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. आजकल सुहाना खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सुहाना की लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है. इसमें सुहाना काउगर्ल लुक में नजर आ रही हैं. अपनी नई तस्वीर में सुहाना ने हैट लगा रखी है. ये तस्वीर सुहाना खान के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर का कैप्शन है- माय सनशाइन गर्ल सुहाना खान.

View this post on Instagram

My sunshine girl ❤🐮 #Suhanakhan

A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

Advertisement

सुहाना खान अभी न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. न्यूयॉर्क से सुहाना की अपने दोस्तों के साथ चिल करती हुई तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. तस्वीर में सुहाना खान ग्लैमरस लग रही हैं. सुहाना अपने सुपरस्टार पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती हैं. वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. वह हाल ही में लंदन के Ardingly कॉलेज से ग्रेजुएट हुई थीं.

सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर काफी समय से चर्चा चल रही है. शाहरुख खान से जब सुहाना के डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि सुहाना पहले एक्टिंग की तालीम हासिल करेंगी और इसके बाद वे बॉलीवुड में कदम रखेंगी. सुहाना ने फिल्म जीरो में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. जीरो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

Advertisement
Advertisement