scorecardresearch
 

शाहरुख खान की बेटी की शॉर्ट फिल्म का टीजर आउट, एक्टिंग देखकर फैंस इंप्रेस

सुहाना खान की शॉर्ट फिल्म का नाम द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू है. इस फिल्म को सुहाना के क्लासमेट ने ही डायरेक्ट किया है. सुहाना के फ्रेंड ने उनकी शॉर्ट फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

Advertisement

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही एक्टिंग में सभी एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं. सुहाना ने लंदन के Ardingly College में पढ़ाई करने के दौरान अपने क्लासमेट्स के साथ मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. सुहाना की शॉर्ट फिल्म का नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' है. इस फिल्म को सुहाना के क्लासमेट ने ही डायरेक्ट किया है.

सुहाना के फ्रेंड ने अब उनकी शॉर्ट फिल्म का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म के टीजर में सुहाना की शानदार एक्टिंग को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हैं. टीजर में सुहाना कार में बैठे हुए फिल्म के हीरो के साथ ट्रेवल करते हुए दिखाई दे रही हैं. टीजर में सुहाना को हंसते और इंटेंस एक्सप्रेशन्स के साथ मेल एक्टर से बात करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Dear all - Here I present for the first time some of the visuals for my upcoming short film ‘The Grey Part of Blue’. The film itself is basically complete but I am not yet sure of the date of release, so stay tuned for that. I want to thank all of you for the continued support this past year, it’s truly been surreal. Until then, I hope you enjoy this little teaser! Love, Theodore Gimeno (Original Music by @olsdavis) #thegreypartofblue

A post shared by Theodore Gimeno (@theodoregimeno) on

सुहाना के फ्रेंड ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'पहली बार मैं अपनी शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू का टीजर शेयर कर रहा हूं. फिल्म अपने आप में पूरी हो चुकी है. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है. आपके सपोर्ट के लिए मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं. तब तक मैं आशा करता हूं कि आप ये लिटिल टीजर एन्जॉय करेंगे.'

बता दें कि सुहाना की शॉर्ट फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. पोस्टर में सुहाना की तस्वीर के साथ टाइटल लिखा है, The Grey Part Of Blue. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement