बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की बेहतरीन फिल्में दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाए हुए हैं. शाहरुख खान की 'दिलवाले' और रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' की बॉक्स ऑफिस टक्कर इतनी दमदार हो जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा. दोनों ही फिल्में अच्छा कमा रही हैं लेकिन रणवीर की फिल्म ने शाहरुख की फिल्म को पीछे छोड़ दिया.
बॉक्स ऑफिस के इंडियन कलेक्शन के हिसाब से 'बाजीराव मस्तानी' 'दिलवाले' से आगे निकल गई है. 12 दिनों में जहां 'बाजीराव मस्तानी' ने करीब 132 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, 'दिलवाले' की कमाई करीब 130 करोड़ रुपये रही. 'दिलवाले' की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत देखी गई थी पर 'बाजीराव मस्तानी' के आगे टिक नहीं पाई.
#BajiraoMastani continues its
victory march [Week 2] Fri 12.25 cr, Sat 10.30 cr, Sun 11.75 cr, Mon 5.60 cr, Tue 5.40 cr. Total: ₹ 131.45 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2015
हालांकि बीते मंगलवार को भी दोनों फिल्में लगभग टक्कर पर ही रहीं. सभी क्रिटिक्स का मानना है कि 'बाजीराव मस्तानी' का कॉन्टेंट दमदार है, लेकिन अपनी रिलीज 'दिलवाले' के साथ क्लैश करने कि वजह से यह वीकेंड पर थोड़ी धीमी पड़ गई. यह फिल्म मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव और उनकी दूसरी बीवी मस्तानी कि प्रेम कहानी के बारे में है.