scorecardresearch
 

Aamir Khan in Mahabharata Web Series: शाहरुख खान ने किया कन्फर्म

Aamir Khan ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता के बाद अब फिल्मों से कुछ अलग करने की सोची है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वे महाभारत पर एक वेब सीरीज बना रहे हैं. शाहरुख खान ने बताया है कि इसमें आमिर खान का किरदार क्या होगा.

Advertisement
X
आमिर खान, शाहरुख खान (इंडिया टुडे)
आमिर खान, शाहरुख खान (इंडिया टुडे)

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की करारी असफलता के बाद आमिर खान फिल्मों की तरफ रुख करते नहीं दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे वेब सीरीज बनाने के इच्छुक हैं. अब वे "महाभारत" टाइटल से एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी में हैं. शाहरुख खान ने हालिया इंटरव्यू में आमिर के किरदार का खुलासा भी कर दिया. 

शाहरुख ने DNA को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ''आमिर खान, महाभारत सीरीज में भगवान कृष्ण का रोल करते नजर आएंगे.'' पहले से ही इस बारे में कयास लगाए जा रहे थे. मगर अब शाहरुख ने इसे कन्फर्म कर दिया है. हालांकि अभी खुद आमिर या उनकी टीम की तरफ से इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है.

वैसे शाहरुख ने भी सीरीज में काम करने की इच्छा जताई है.

Advertisement

View this post on Instagram

Thoroughly enjoyed shooting this! Was an absolute pleasure to work with Suresh Triveni and of course Pankaj Tripathi. Big thank you to Aatish and JD for helping me out with the accent! (Link in bio) #SachMein #StarIndia

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

(link in bio) #ThugsOfHindostan | @yrf | @tohthefilm | @amitabhbachchan | @katrinakaif | @fatimasanashaikh

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

बताते चलें कि पहले चर्चा थी कि आमिर, 1000 करोड़ के भारी भरकम बजट में महाभारत नाम की फिल्म बनाएंगे. हालांकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की नाकामयाबी के बाद उन्होंने अपनी इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. आमिर ने खुद भी बयान भी दिया कि ठग्स की असफलता के बाद वो इतना बड़ा जोखिम नहीं उठा सकते.

लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब आमिर इसी बजट में फिल्म की बजाए सात एपिसोड में महाभारत नाम से वेब सीरीज बनाएंगे.

इससे पहले स्क्रीन राइटर अंजुम राजाबली ने ये बताया था कि आमिर खान ने फिल्म सारे जहां से अच्छा में काम करने से इंकार कर दिया है. अब वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करेंगे. बता दें कि सारे जहां से अच्छा में शाहरुख खान के काम करने की खबरें हैं. फिल्म अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर आधारित है.

Advertisement

View this post on Instagram

Obelix, Dogmatix, Asterix and Getafix the druid!

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

Happy Birthday Shah! Health and happiness always! Love. a. @iamsrk

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान जल्द ही अपनी टीम के साथ अमेरिका जा सकते हैं. इस दौरान वे कहानी को आइडिएट करने का काम करेंगे. वेब सीरीज में वे नए कलाकारों को मौका देना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में आमिर ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वे इस प्रोजेक्ट को बनाने को लेकर थोड़ा डरे हुए भी हैं. महाभारत में अपने पसंदीदा किरदार के बारे में बताया कि कर्ण उनका फेवरेट कैरेक्टर है.

Advertisement
Advertisement