बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की करारी असफलता के बाद आमिर खान फिल्मों की तरफ रुख करते नहीं दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे वेब सीरीज बनाने के इच्छुक हैं. अब वे "महाभारत" टाइटल से एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी में हैं. शाहरुख खान ने हालिया इंटरव्यू में आमिर के किरदार का खुलासा भी कर दिया.
शाहरुख ने DNA को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ''आमिर खान, महाभारत सीरीज में भगवान कृष्ण का रोल करते नजर आएंगे.'' पहले से ही इस बारे में कयास लगाए जा रहे थे. मगर अब शाहरुख ने इसे कन्फर्म कर दिया है. हालांकि अभी खुद आमिर या उनकी टीम की तरफ से इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है.
वैसे शाहरुख ने भी सीरीज में काम करने की इच्छा जताई है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बताते चलें कि पहले चर्चा थी कि आमिर, 1000 करोड़ के भारी भरकम बजट में महाभारत नाम की फिल्म बनाएंगे. हालांकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की नाकामयाबी के बाद उन्होंने अपनी इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. आमिर ने खुद भी बयान भी दिया कि ठग्स की असफलता के बाद वो इतना बड़ा जोखिम नहीं उठा सकते.
लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब आमिर इसी बजट में फिल्म की बजाए सात एपिसोड में महाभारत नाम से वेब सीरीज बनाएंगे.
इससे पहले स्क्रीन राइटर अंजुम राजाबली ने ये बताया था कि आमिर खान ने फिल्म सारे जहां से अच्छा में काम करने से इंकार कर दिया है. अब वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करेंगे. बता दें कि सारे जहां से अच्छा में शाहरुख खान के काम करने की खबरें हैं. फिल्म अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर आधारित है.
View this post on Instagram
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान जल्द ही अपनी टीम के साथ अमेरिका जा सकते हैं. इस दौरान वे कहानी को आइडिएट करने का काम करेंगे. वेब सीरीज में वे नए कलाकारों को मौका देना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में आमिर ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वे इस प्रोजेक्ट को बनाने को लेकर थोड़ा डरे हुए भी हैं. महाभारत में अपने पसंदीदा किरदार के बारे में बताया कि कर्ण उनका फेवरेट कैरेक्टर है.
View this post on Instagram
Happy Birthday Shah! Health and happiness always! Love. a. @iamsrk