scorecardresearch
 

क्या साउथ में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान? आ रही हैं ऐसी खबरें

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बहुत जल्द हमें साउथ फिल्म में डेब्यू करते हुए दिख सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान, एटली कुमार निर्देशित थालापथी 63 में कैमियो रोल में दिखेंगे.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

बॉलीवुड और टॉलीवुड का नाता पुराना और गहरा है. एक दूसरी इंडस्ट्री की मशहूर फिल्मों की रीमेक भी बनाई जाती हैं. तमाम बड़े सितारे दूसरी इंडस्ट्री की फिल्मों में काम भी करते हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने दक्षिण की फिल्मों में काम किया. अब किंग खान के रूप में मशहूर शाहरुख खान का भी साउथ इमं डेब्यू होने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शाहरुख जल्द ही साउथ की फिल्म थालापथी 63 में दिख सकते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान वो एटली कुमार के निर्देशन में थालापथी 63 में नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी विलन के रोल में दिखेंगे. हालांकि शाहरुख के काम करने को लेकर अभी तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, और ये बस अटकले हैं. वैसे शाहरुख खान का साउथ इंडस्ट्री के साथ पुराना नाता रहा है.

Advertisement

बताते चलें कि थालापथी 63 एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें साउथ सुपरस्टार विजय एक फुटबॉल कोच के रूप में दिखेंगे. उनके अलावा फिल्म में योगी बाबू, विवेक, आनंदराज जैसे अन्य कलाकार हैं.

किंग खान की लोकप्रियता दक्षिण में भी है. बताते चलें कि शाहरुख के अलावा, और भी कई बॉलीवुड सितारे साउथ की फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की मल्टीस्टारर मूवी RRR में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 30 जुलाई 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इससे पहले एसएस राजामौली बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement