scorecardresearch
 

#SRKvsSRK शाहरुख बोले- मैं भी कई स्टार्स का 'फैन', बचपन में मिमिक्री करता था

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान न्यूज चैनल के इतिहास में पहली बार 'आज तक' पर डबल रोल में नजर आए. दर्शकों के लिए ये एक अद्भुत नजारा था कि सवाल करने वाला भी शाहरुख खान और जवाब देने वाला भी शाहरुख खान.

Advertisement
X
शाहरुख ने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के तमाम राज खोले
शाहरुख ने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के तमाम राज खोले

Advertisement

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान न्यूज चैनल के इतिहास में पहली बार 'आज तक' पर डबल रोल में नजर आए. दर्शकों के लिए ये एक अद्भुत नजारा था कि सवाल करने वाला भी शाहरुख खान और जवाब देने वाला भी शाहरुख खान.

दो-दो शाहरुख एक साथ
टीवी पर एक साथ दो-दो ओरिजिनल शाहरुख नजर ही नहीं आए. बल्कि एक-दूसरे का इंटरव्यू करते नजए आए. यानि स्टार की कुर्सी पर शाहरुख और फैंस की कुर्सी पर भी शाहरुख ही बैठे.

अमिताभ-श्रीदेवी की फिल्में पसंद
शाहरुख ने इस स्पेशल इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के तमाम राज खोले. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में उन तमाम कलाकारों के वे फैन हैं जो अच्छा काम करते हैं. शाहरुख की मानें तो वो फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अमिताभ, ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्में देखा करते थे. आज भी वो इन कलाकारों की एक्टिंग के कायल हैं.

Advertisement

बचपन में मिमिक्री करते थे शाहरुख
शाहरुख ने बताया कि जब वे छोटे थे तो रामलीला में वानर का रोल किया करते थे. उन्हें मिमिक्री करना खूब पसंद था. एक शाहरुख के सवाल का जबाव देते हुए दूसरे शाहरुख ने कहा कि वो बचपन में पृथ्वीराज कपूर, देवानंद, और अमिताभ बच्चन के मिमिक्री किया करते थे. हालांकि उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार की मिमिक्री करने में उन्हें मुश्किल होती थी.

5 मिनट का राज नहीं खोले शाहरुख
अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' के बारे में शाहरुख ने बताया कि फिल्म में उनसे कहा जाता है कि 'आपका 5 मिनट मिल सकता है', उन्होंने कहा कि ये पांच मिनट का राज जानने के लिए फिल्म को देखना जरूरी है. क्योंकि इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी है.

फैंस से मिलना शाहरुख को पसंद
शाहरुख ने कहा कि निजी जिंदगी में लोगों से मिलने में विश्वास रखता हूं. कहीं में शूटिंग के लिए जाता हूं तो कुछ वक्त निकालकर लोगों से मिलते हैं. फैन्स के बहुत खत हैं जिसे कभी पढ़ूंगा. शाहरुख की मानें तो सोशल मीडिया की निगेटिव बातों का प्रभाव वो अपने ऊपर नहीं पड़ने देते हैं.

लड़कियां मेरी ज्यादा फैन हैं: शाहरुख
शाहरुख ने कहा कि फैंस से मिलना उन्हें अच्छा लगता है. कई फैंस लगातार उन्हें चिट्ठी लिखते हैं. 10-20 फैंस ऐसे हैं जिनसे मैं सालों से मिलता आ रहा हूं भले ही उनका नाम याद नहीं है. लेकिन चेहरा देखते ही पहचान लेता हूं. शाहरुख ने कहा कि लड़कियां मेरी ज्यादा फैन हैं. साथ ही शाहरुख ने कहा कि कुछ लोगों के वो फैन हैं जिसमें सचिन का नाम उन्होंने इंटरव्यू के दौरान लिया.

Advertisement
Advertisement