बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के टूथपेस्ट में क्या नमक है? यह सवाल शाहरुख के फैन्स को काफी परेशान करने वाला है और एक फैन ने तो उनसे इसके बारे में पूछ ही लिया.
आने वाली फिल्म 'फैन' के स्टार शाहरुख से उनकी एक फैन अक्षिता गांधी ने ट्विटर पर सवाल किया, 'शाहरुख, क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?' इस पर शाहरुख ने ट्वीट कर जवाब दिया, 'वो पता नहीं पर तेरी किसी चीज में मिर्ची जरूर है.'
Woh pata Nahi par Teri kisi cheez mein mirchi Zaroor hai... https://t.co/mqwlRNQZ2l
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 1, 2015
इस पर अक्षिता ने भी स्पष्ट करते हुए लिखा, 'शाहरुख, वह एक बहुत ही मजेदार सवाल था लेकिन आपने इसे बहुत ही असभ्य और
भद्दा बना दिया.'शाहरुख की इस साल 'दिलवाले' फिल्म रिलीज होने वाली है.
इनपुट: भाषा