scorecardresearch
 

नोटबंदी के वावजूद शाहरुख खान के स्क्रीन पर आते ही फैन ने कर दी नोटों की बारिश

शाहरुख खान की फिल्मों में उनकी एंट्री पर उनके फैन्स थिएटर में कैश उड़ाते नजर आ रहे हैं. जानिए क्या ह‍ै पूरा माजरा.

Advertisement
X
शाहरुख खान और आलिया भट्ट
शाहरुख खान और आलिया भट्ट

Advertisement

शाहरुख के 'जबरा' फैन्स की कमी नहीं है. फैन की मोहब्बत तो जरा देखिए पर्दे पर किंग खान को देखते ही पैसों की बारिश कर दी. एक तरफ जहां पूरा देश नोटबंदी की मार झेल रहा है, पर नोटों की कमी भी शाहरुख के फैन्स को उनके प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करने से रोक नहीं पा रही है.

दरअसल, हैदराबाद में शाहरुख खान की फिल्म 'डि‍यर जिंदगी' में उनकी एंट्री पर उनके फैन्स ने थिएटर में कैश उड़ाने शुरू कर दिए. शुक्रवार को शाहरुख की फिल्म 'डियर जिंदगी' रिलीज हुई है. इस फिल्म को काफी सराहना मिल रही है. फिल्म में शाहरुख आलिया भट्ट के किरदार कायरा के थैरेपिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं.

फैन्स से मिले इस कदर प्यार को शाहरुख ने ट्वीट कर जाहिर किया. शाहरुख ने लिखा, 'अगर ये असली नोट हैं तो मैं क्या कह सकता हूं. यह काफी भव्य है. इस रईसों वाले स्वागत के लिए शुक्रिया.'

Advertisement

शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गौरी शिंदे निर्देशित इस फिल्म को भारत में कुल 1200 स्क्रीन्स और विदेशों में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म देशभर के 45 प्रतिशत थिएटर्स में रिलीज हुई है, और भारत और बाहर के सिनेमाघरों को मिलाकर कुल 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.

Advertisement
Advertisement