scorecardresearch
 

रईस-फैन की राह पर शाहरुख खान की Zero, उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई कमाई

Shahrukh Khan Zero Box office collection: शाहरुख की Zero को मिली-जुली प्रत‍िक्र‍ियाएं म‍िल रही हैं. इसके बावजूद ये पहले दिन 20 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई करने में सफल रही. शाहरुख ने पहले दिन के मामले में अपनी ही दो फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ द‍िए हैं.

Advertisement
X
Zero
Zero

Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म जीरो की पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है. जीरो शाहरुख की प‍िछली दो फिल्मों के फर्स्ट डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही है. हालांकि, पहले दिन उतनी बड़ी कमाई नहीं हो सकी, ज‍ितनी उम्मीद की जा रही थी. जीरो ने शुक्रवार को यानी पहले दिन 20.14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इससे पहले र‍िलीज हुईं शाहरुख की फिल्म रईस और जब हैरी मेट सेजल ने जीरो से कम कमाई की थी.

शाहरुख की अगस्त 2017 में रिलीज हुई फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने 15 करोड़ रुपए की कमाई पहले दिन की थी. इस फिल्म ने कुल 62.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं फिल्म फैन ने पहले दिन 19.20 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म नुकसान में रही थी. इससे शाहरुख के करियर पर सवाल खड़े हो गए थे. इसने 85.00 करोड़ का कुल कारोबार किया था. अब शाहरुख ने इन दोनों फिल्मों के फर्स्ट डे के कलेक्शन को मात देते हुए जीरो की 20.14 करोड़ रुपए की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. पिछले साल आई फिल्म रईस ने पहले दिन 20.42 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म लागत के साथ थोड़ा मुनाफा कमाने में सफल रही. इसने कुल 137.51 करोड़ का कारोबार किया था.

Advertisement

 जीरो के लिए एक बुरी बात ये है कि पहले दिन कमाई के मामले में ये साल की सबसे बड़ी फिल्म के मामले में दूसरी कई फिल्मों से पिछड़ गई है. क्रिसमस से ठीक पहले रिलीज फिल्म को छुट्टियों का बंपर फायदा मिल सकता है. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी पहले नंबर पर आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कायम है.

Zero Box Office Collection Day 1 vs Best Movies of 2018: किस नंबर पर जीरो?

बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक संजू ने पहले दिन 34 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए थे. रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी. आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 52 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की थी.

Advertisement
Advertisement