शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जीरो' का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था. आखिरकार, इसका ट्रेलर शुक्रवार को उनके जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर देखकर फिल्म की कहानी का मोटा-मोटा अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है.
ट्रेलर में जीरो एक लव स्टोरी नजर आ रही है. लेकिन ये लव स्टोरी इसलिए खास है, क्योंकि इसमें 38 साल के एक बौने को एक व्हील चेयर पर चलने वाली एक लड़की से प्यार हो जाता है.
जीरो का ट्रेलर: ये 8 संवाद शाहरुख की फिल्म को बनाते हैं खास
ये मेरठ के रहने वाले बउआ सिंह ठाकुर की कहानी है, जो 38 साल के हो गए हैं, लेकिन बौनेपन के कारण उनकी शादी अब तक नहीं हो पाई. एक रोज उनके हाथ अनुष्का शर्मा की फोटो लग जाती है और वे उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं. मेट्रोमोनियल वाले बउआ को बताते हैं कि लड़की हिलती बहुत है, लेकिन बउआ इसका मतलब समझ नहीं पाते, जब हकीकत में अनुष्का को व्हीलचेयर पर बैठा देखते हैं तो उनके कबूतर उड़ जाते हैं. दरअसल, बउआ कबूतर हाथ में लेकर पहुंचते हैं.
जीरो का ट्रेलर: शाहरुख की फिल्म का ये है मेरठ से कनेक्शन
इसके बाद शुरू होती है दोनों की लव स्टोरी. धीरे-धीरे अनुष्का भी बउआ को पसंद करने लगती हैं. इसी दौरान कटरीना कैफ की एंट्री होती है. दरअसल, कटरीना बउआ का बचपन का प्रेम हैं, लेकिन बउआ के बौने रह जाने के कारण कटरीना का रास्ता अलग हो जाता है और वे एक बड़ी स्टार बन जाती हैं.
बउआ कटरीना को भी नहीं भूला पाते. वापस से दोनों दोस्त बन जाते हैं. इस बीच ये कहानी एक लव ट्राइंगल का रूप ले लेती है. साथ ही प्रेम में बउआ कुछ भी करने वाले आशिक बन जाते हैं. शाहरुख और अनुष्का की अदाकारी एक तरफा नजर आ रही है. वे बहुत हद तक बर्फी की प्रियंका चोपड़ा जैसी लगी हैं. फिल्म के डायलॉग भी हंसाने वाले हैं.
सलमान ने बौनों को बुलाकर शाहरुख की जीरो के बारे में कही ये बात
शादी न होने से परेशान एक बौने इंसान की कहानी अभी तक किसी हिंदी फिल्म में नहीं दिखाई गई. स्टोरी असाधारण है, इसलिए दर्शकों को पसंद आ सकती है. संभवत: शाहरुख के पिता के रोल में तिग्मांशु धूलिया हैं. बउआ की अपने पिता से नहीं बनती. इस तरह रिश्तों की एक जटिल केमिस्ट्री दिखाई देती है. फिल्म के गाने और साउंड स्कोर भी परफेक्ट नजर आ रहा है.
बाकी फिल्म देखने के बाद ही अंतिम राय बनाई जा सकती है. कुछ मिलाकर एक पहले कभी न देखी जाने वाली फिल्म निर्देशक आनंद एल राय लेकर आ रहे हैं, जो शायद नई बहस को जन्म दे. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का लाभ मिलना स्वाभाविक है.