मुंबई पुलिस ने 2012 के वानखेड़े केस में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को क्लीन चिट दे दी है. दरअसल, 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और केकेआर के मैच के बाद शाहरुख पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौज की थी.
इस घटना के बाद सोशल एक्टीविस्ट अमित मारू ने पुलिस में केस दर्ज कराई थी कि शाहरुख ने अपने बच्चों के सामने गाली दी है. इस पर शाहरुख ने पुलिस में अपना केस दर्ज कराया कि केकेआर के जीतने के बाद उनके बच्चे और उनके कुछ दोस्त स्टेडियम में आए. उस समय वहां के सिक्योरिटी गार्ड विकास दल्वी ने उन्हें स्टेडियम से जाने को कहा.
एक महिला ने लगाया था शाहरुख को तमाचा, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप...
इस पर शाहरुख ने दल्वी से कहा कि बच्चे उनके साथ हैं और उन्हें कोई छू नहीं सकता. उसके बाद शाहरुख ने कहा कि उन्हें गुस्सा तब आया जब उनसे किसी ने बुरे तरीके से बात की. इस घटना के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर 5 साल का बैन लगा दिया था.
अब इस मामने पर पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए रिपोर्ट में कहा कि हमें कोई सुबूत नहीं मिले हैं, जिससे पता चले कि शाहरुख ने अपने बच्चों के सामने गाली दी थी.