बॉलीवुड के बादशाह को भी किसी चीज से डर लग सकता है. शाहरुख खान को इन दिनों एक खुफिया डर सता रहा है. एक्टर ने अपने इस डर को ट्विटर पर शेयर कर बताया कि उन्हें अपने बच्चे बहुत प्यारे लगते हैं. इतने प्यारे कि उन्हें डर लगता है कि कहीं वह इन्हें खा न जाएं.
उन्होंने लिखा, 'मुझे यह खुफिया डर सता रहा है कि कहीं मैं एक दिन नींद में चलते हुए अपने बच्चों को खा न जाऊं, क्योंकि वे मुझे बहुत प्यारे
लगते हैं.'
I have this secret fear that one nite while I am sleep walking I will eat up my kids...because I find them sooo edible. Slurp slurp...
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2015
शाहरुख जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में नजर आएंगे. फिल्म में काजोल, कृति सैनन, वरुण धवन, बोमन ईरानी और विनोद खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.
इनपुट: IANS