इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के बारे में ताजा जानकारी सामने आई है. इन दिनों सलमान खान सुल्तान की शूटिेंग में व्यस्त हैं और इस शूटिंग सेट पर हाल ही में शाहरुख को देखा गया.
शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' के ट्विटर हैंडल पर सुल्तान के सेट से सलमान संग शाहरुख की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है.
Picture perfect! Jabra FAN @iamsrk meets Haryana ka sher Sultan @BeingSalmanKhan. @SultanTheMovie #FANmeetsSultan pic.twitter.com/6KaVA6gEgZ
— FAN (@FanTheFilm) March 8, 2016
8 मार्च को इस तस्वीर के जारी होने के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाहरुख खान सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का पार्ट हो सकते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने सलमान के सेट पर सरप्राइज विजिट किया है इससे पहले भी शाहरुख और सलमान कई दफा सेट पर मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन क्या सलमान के सेट पर शाहरुख का जाना महज एक दोस्त की दूसरे दोस्त के साथ मिलना है या फिर कुछ और? कहने का मतलब यह कि कहीं शाहरुख सलमान की इस फिल्म में कोई अहम किरदार तो नहीं अदा कर रहे!