scorecardresearch
 

ऐसा क्या था शाहरुख खान की फोटो में जिसने कटरीना को कर दिया डिस्टर्ब?

आजकल शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग में जाते वक्त की अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Advertisement
X
शाहरुख खान और कटरीना कैफ
शाहरुख खान और कटरीना कैफ

Advertisement

आजकल शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग में जाते वक्त की अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. ये एक डार्क मोनोक्रोम फोटो थी. फोटो को देख जीरो फिल्म में काम कर रही शाहरुख की को-स्टार कटरीना कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

शाहरुख ने सफर के दौरान क्लि‍क की गई एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-'मैनें सफर के दौरान ये फोटो कलर में खींची थी, सफर के दौरान ट्रैफिक की वजह से काफी समय लग गया और सारे रंग उड़ गए. '

कटरीना कैफ द्वारा फोटो को ना पसंद किए जाने के बावजूद भी उसे इंस्टाग्राम पर 9,40,000 लाइक्स मिले हैं.

I took this pic in colour on the way to @aanandlrai #Zero shoot. It’s taken so long in traffic, the colours have faded...

Advertisement

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

कटरीना कैफ को शाहरुख की ये फोटो जरा भी पसंद नहीं आई. यहां तक कि शाहरुख की इस फोटो ने उन्हें डिस्टर्ब कर के रख दिया. बाद में उन्होंने कटरीना कैफ द्वारा खींची गई एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली जो उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स को सुधारने के संदर्भ में एक प्रयास था.

शाहरुख की मीडिया मैनेजर बनी कटरीना कैफ, PHOTO हुई वायरल

इस फोटो में उन्होंने कटरीना कैफ को अपना मीडिया मैनेजर बताते हुए कहा है कि ये फोटो कटरीना ने मेरी पुरानी पोस्ट की कमियों को सुधारने के सिलसिले में खींची है. ये फोटो इस बात का प्रमाण है कि वो मेरी कितनी देखभाल करती हैं और हर समय हम लोगों को सेट पर एंटरटेन करती रहती हैं.

I took this pic in colour on the way to @aanandlrai #Zero shoot. It’s taken so long in traffic, the colours have faded...

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें कि फिल्म जीरो में शाहरुख खान और कटरीना कैफ दूसरी बार एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे.  इससे पहले दोनों कलाकार यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में साथ काम कर चुके हैं. बता दें कि फिल्म जीरों में इन दोनों कलाकारों के अलावा अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगी.

Advertisement
Advertisement