बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की हाल में आई फिल्म 'डियर जिंदगी' को लोगों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी पकड़ बनाई. खबर है कि इस में सॉफ्ट किरदार निभाने वाले शाहरुख अब एक एक्शन- थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे.
9 बातें, जो साबित करती हैं कि शाहरुख नहीं बॉलीवुड के बादशाह
बताया जा रहा है कि शाहरुख , वीडियोकॉन के अनिरुद्ध धूत के सहयोग से बनने वाली निखिल द्विवेदी की फिल्म में काम करेंगे. इस फिल्म में उनका रोल कैसा होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये एक एक्शन फिल्म होगी. फिल्म अगले साल शुरू हो सकती है जिसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है.
शाहरुख ने खोले अपनी सफल मैरिड लाइफ के राज...
निखिल द्विवेदी इससे पहले अपने प्रोडक्शन में 'तमंचे फिल्म' बना चुके हैं. निखिल फिल्मों में आने से पहले वीडियोकॉन कंपनी में काम कर चुके हैं. शाहरुख भी काफी वक्त तक वीडियोकॉन के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. अभी इस फिल्म के निर्देशक और हीरोइन का चुनाव नहीं हुआ है. आने वाले साल में रिलीज हो रही फिल्म 'रईस' में शाहरुख एक्शन करते नजर आ रहे हैं.