लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शाहरुख खान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए सलमान के शो 'बिग बॉस 10' में जाएंगे या नहीं? लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही शाहरुख 'बिग बॉस' में अपनी फिल्म प्रमोट करते नजर आएंगे साथ ही एक नहीं बल्कि लगातार दो एपिसोड्स के लिए शूट भी करेंगे.
शाहरुख के साथ फिल्म करने के सवाल पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक शाहरुख जल्द ही सलमान के साथ छोटे पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इसके अलावा शाहरुख 'बिग बॉस' 10' के फिनाले एपिसोड में भी साथ होंगे.
सलमान का मजाक उड़ाने पर ट्विंकल खन्ना हुईं ट्विटर पर ट्रोल
शुक्रवार 20 जनवरी को दोनों ही एक्टर साथ में एपिसोड शूट करेंगे. इससे पहले भी शाहरुख 'बिग बॉस' के पिछले सीजन में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' को प्रमोट करने फिल्म की एक्ट्रेस काजोल के साथ घर के अंदर गए थे. लेकिन इस बार वो अकेले होंगे.