scorecardresearch
 

DDLJ के 24 साल पूरे, काजोल ने फिल्म के इस मशहूर सीन को किया रीक्रिएट

शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म ने आज 24 साल पूरे कर लिए हैं. 24 साल बाद आज भी फिल्म को दर्शक यूनिक फिल्म का दर्जा देते हैं. फिल्म के साथ खास जुड़ाव होने की वजह से काजोल ने अपने एक सीन को रीक्रिएट किया है.

Advertisement
X
DDLJ के एक सीन में शाहरुख खान-काजोल
DDLJ के एक सीन में शाहरुख खान-काजोल

Advertisement

शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) फिल्म ने आज 24 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की बेहतरीन लव-स्टोरी ने लोगों को काफी वक्त तक फिल्म से बांधे रखा. 24 साल बाद आज भी फिल्म को दर्शक यूनीक फिल्म का दर्जा देते हैं. फिल्म के साथ खास जुड़ाव होने की वजह से काजोल ने अपने एक सीन को रीक्रिएट किया है.

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीडीएलजे के एक सीन को रीक्रिएट कर वीडियो शेयर किया है. यह वो सीन है जब वह ट्रेन के एक कोने में बैठकर किताब पढ़ती रहती है. इस सीन के ओरिजिनल वर्जन में काजोल ने यलो कलर की ड्रेस  पहनी हुई है और चश्मा लगा रखा है. सीन के मूल रूप को बरकरार रखने के लिए काजोल ने यलो टॉप और चश्मा पहनकर इसे शूट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'DDLJ के 24 साल हो जाने के बाद, आज भी चश्मा लगाए अजीब जगहों पर पढ़ रही हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Still got the specs & still reading in weird places even after 24 years. #24YearsOfDDLJ

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

DDLJ के नाम है ये रिकॉर्ड-

बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे थ‍िएटर्स में अब तक की सबसे अधिक वक्त तक चलने वाली बॉलीवुड फिल्म है. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. आज भी डीडीएलजे को मुंबई के मशहूर मराठा मंदिर में देखा जाता है.

View this post on Instagram

I can’t believe it’s been 24 years of my most favourite movie ever! #24yearsofddlj🌼❤🔔🇨🇭 ❤️🎁🎂🎊

A post shared by 𝒦𝒶𝒿𝑜𝓁’𝓈 𝒮𝒶𝓇𝒶𝒽 (@kajoloflove) on

यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनीं थी और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था. इसने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. डीडीएलजे में शाहरुख खान, काजोल के अलावा अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, करण जौहर, मंदिरा बेदी, सतीश शाह ने भी अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
Advertisement