scorecardresearch
 

LA में फैमिली हॉलीडे पर शाहरुख के बेटे अबराम का आर्यन और सुहाना संग पेंट आर्ट

लॉस एंजेलिस में फैमिली हॉलीडे के दौरान अबराम खान भाई आर्यन और बहन सुहाना से सीख रहे हैं पेंटिंग के गुर.

Advertisement
X
अार्यन खान, अबराम खान और सुहाना खान
अार्यन खान, अबराम खान और सुहाना खान

Advertisement

शाहरुख खान के क्यूट बेटे अबराम भी अपने पिता की तरह सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं. अबराम बॉलीवुड के सबसे क्यूट किड हैं इसमें कोई दो राय नहीं क्योंकि कभी अपने शरारती वीडियोज के चलते चर्चा में रहते हैं तो कभी अपनी बेहद क्यूट तस्वीरों के चलते. हाल ही में भी गौरी खान ने अबराम की एक नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

अबराम इस तस्वीर में अपने भाई आर्यन खान और बहन सुहाना संग कलरिंग करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख के तीनों बच्चों को एक साथ इस तरह क्वालिटी टाइम बिताते देखना वाकई मजेदार है इसलिए तो शायद इस लम्हे को कैमरे में कैद किया गया है. गौरी खान ने इस अपने बच्चों की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, एक साफ और शानदार तस्वीर, फाइन आर्ट्स एक साथ.'

Advertisement

a clear and effective picture....fine arts collectively. 😍@iamsrk

A photo posted by Gauri Khan (@gaurikhan) on

गौरी के अलावा आर्यन और सुहाना ने भी अबराम के साथ बिताए गए पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

 

Advertisement
Advertisement