शाहरुख खान दीवाली के मौके पर फैंस को 'हैप्पी न्यू ईयर' का गिफ्ट देने वाले हैं, वहीं फिल्म रिलीज से ठीक पहले शाहरुख की एक और आगामी फिल्म 'फैन' में उनका लुक सामने आ गया है. शाहरुख का यह लुक हाल ही तब सामने आया, जब वे 'हैप्पी न्यू ईयर' की पूरी टीम के साथ एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेने अहमदाबाद जा रहे थे.
वैसे शाहरुख के इस लुक को सामने लाने में जाने-अनजाने उनकी प्रोड्यूसर दोस्त फराह खान का बड़ा हाथ है. दरअसल, फराह ने हाल ही अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा करते हुए जानकारी दी कि 'हैप्पी न्यू ईयर' की पूरी टीम अहमदाबाद जा रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ फिल्म के बाकी एक्टर्स भी हैं और सभी एक चार्टर प्लेन में बैठें हैं. बताया जाता है कि तस्वीर में शाहरुख का जो लुक है, वही उनकी फिल्म 'फैन' में उनका लुक होगा.
'फैन' को लेकर एक और खबर यह है कि इसमें शाहरुख डबल रोल में नजर आने वाले हैं. बताया जाता है कि शाहरुख फिल्म 'फैन' को एक दिन में 15 घंटे देते हैं. मनीष शर्मा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि आदित्य चोपड़ा ने प्रोडक्शन की बागडोर संभाली है. फिल्म में शाहरुख एक प्रशंसक की भूमिका में नजर आएंगे.