शाहरुख खान भले ही बड़े परदे पर फ्लॉप चल रहे हों, लेकिन छोटे परदे पर वे धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. वे एक शो में नजर आएंगे, जिसका नाम है 'टीईडी टॉक इंडिया नई सोच'.
इस नए शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसमें शाहरुख नए अंदाज में हैं. वे शो से होस्ट के रूप में जुड़े हैं. ये शो 7 दिसंबर से टीवी पर ऑनएयर होगा. ये शो सोशल कॉज से जुड़ा बताया जा रहा है.
बता दें कि इस शो का उद्देश्य देशवासियों में नई सोच जागने का है. पिछले दिनों शाहरुख ने कनाडा में एक मोटीवेशनल स्पीच दिया था.शाहरुख बढ़िया मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनके टेड स्पीच की काफी सराहना हुई थी. उनके इस शो में अलग-अलग फील्ड की हस्तियां आएंगी. वे अपनी कहानी बयां करेंगे. ये तय नहीं है कि इसके कितने एपिसोड्स आएंगे. बताया गया है कि यदि कुछ एपिसोड्स हिट होंगे, तो आगे कि शूट किए जाएंगे, साथ ही अगला सीजन भी आएगा.It is time to open our minds and hearts not just the arms...#TEDTalksIndiaNayiSoch launches on 10th Dec, 7 PM on @StarPlus pic.twitter.com/jMf5uZ6Qwn
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 30, 2017
3 किस्से : जब शाहरुख खान पर भड़क गए आमिर, कहा- छिछोरापन उनकी आदत
शाहरुख जल्द आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए वे अपने दो साल समर्पित करने वाले हैं. फिल्म 2018 में रिलीज होगी.
बता दें कि शाहरुख खान पिछले दिनों कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल के विशेष अतिथि थे. वहां से वापसी के दौरान ममता बनर्जी अपनी कार से शाहरुख को छोड़ने एयरपोर्ट तक आईं. शाहरुख ने कार से उतरते ही ममता के पैर छुए और इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.