scorecardresearch
 

राकेश शर्मा की बायोपिक में काम नहीं करेंगे शाहरुख, ये है वजह

Rakesh Sharma Biopic राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म में आमिर खान के हटने के बाद शाहरुख खान फिल्म में कास्ट किए गए थे. ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वे भी अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फिल्म काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की कास्ट पर काफी समय से काम चल रहा है. राकेश शर्मा के रोल में शाहरुख खान का चयन किया गया है. शाहरुख के पहले काफी समय तक आमिर खान के नाम की चर्चा थी. नई रिपोर्ट्स से ये सामने आया है कि शाहरुख खान भी अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. आमिर ने ही इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का नाम सजेस्ट किया था.

पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 के चलते ऐसा किया है. हाल ही में गली बॉय के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फरहान अख्तर ने कहा था कि वे एक बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ये घोषणा डॉन 3 से जुड़ी हुई हो सकती है. पहले की रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि शाहरुख सितंबर 2018 में बायोपिक की शूटिंग शुरू कर देंगे. मगर जीरो की रिलीज के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Hug from the Thug....!! Beat that!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

कुछ दिन पहले ये खबर भी थी कि शाहरुख के अपोजिट इस फिल्म में दंगल गर्ल, फातिमा सना शेख नजर आ सकती हैं. फिल्म का नाम सेल्यूट रखा गया था. सैल्यूट को महेश मथाई द्वारा निर्देशित किए जाने की संभावना थी.

View this post on Instagram

Two many beautiful women..Too little time. Will be back NYC to savour their company & love again...soon.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

This much love for #Zero⁠ ⁠ , only possible in Dubai. Thanks Global Village for the 100,000 hearts beating for Bauua, Aafia & Babita. Will convey ur #Issaqbaazi⁠ ⁠ to them in India. Love u Dubaiwaalon yeh dekho Bauua ki selfie!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

View this post on Instagram

Weekend Research: “ A survey has found One in Three men are just as lazy as the other Two”. We r the other two and we don’t agree mom!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

Advertisement

शाहरुख की बात करें तो साल 2018 उनके लिए बुरा रहा. उनकी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते शाहरुख का करियर ढलान पर आ गया है. उन्हें एक बड़े हिट की तलाश है. वहीं डॉन सीरीज की उनकी दोनों फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसे देखते हुए शाहरुख फरहान अख्तर के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बारे में सोच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement