सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानीशाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में 'इंटरकोर्स' शब्द को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद से ट्विटर पर शाहरुख के फैंस ने उन्हें 'संस्कारी निहलानी' का खिताब दे दिया है. ट्विटर पर शाहरुख के फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि पहलाज निहलानी ने शर्त रखी थी कि अगर जनता के एक लाख वोट शाहरुख को मिल जाए कि 'इंटरकोर्स' शब्द से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो शाहरुख की आने वाली फिल्म में इस शब्द को नहीं हटाएंगे. उनकी इसी शर्त को लेकर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर निकल रहा है. हाल ही में फैंस 'संस्कारी निहलानी' को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट्स कर रहे हैं और इतना ही नहीं 'Sanskari Nihalani' ट्वीटर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
You can pass film like #Befikre with UA but you can't pass the word 'Intercourse'.#SanskariNihalani ? damn...You r mentally disturbed Sir😑
— Aavishkar Gawande (@imaavi) June 24, 2017
शाहरुख-अनुष्का पंजाब में कर रहे हैं शूटिंग, देखें PHOTOS
एक इंटरव्यू में बात करते हुए सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा है कि ये वोट ट्विटर के जरिए नहीं चाहिए क्योंकि ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर एक लाख वोट पाना कोई आसान बात नहीं है. उन्होंने जिस चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बात कही थी वोट भी उसी चैनल को दिए जाएं. इतना ही नहीं पहलाज निहलानी ने ये भी कहा है कि वोट सिर्फ शादीशुदा लोगो के ही माने जाएंगे और उनकी उम्र 36 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
My Vote Is "Yes" Dear #SanskariNihalani Sir
All Guys, Kindly Vote Now.. Bcoz Each Vote Counts Here.. https://t.co/zR6KRItxz3
— Pratik💖 (@TheCrankyBoy) June 28, 2017
मुकाबलों के मारे, शाहरुख खान बेचारे, चौथी बार मिलेगी अक्षय से चुनौती
पहलाज निहलानी का मानना है कि भारत में लोग अमूमन 23 साल की उम्र में शादी करते हैं तो करीब 36 साल की उम्र में उनके बच्चे 12 साल के होंगे.
Lets show Nihalani what india really want. #SanskariNihalani https://t.co/BBVurwYR3b
— Harpinder Maan Harry (@iamxHarpinder) June 23, 2017
करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!
फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं. जब सेजल यूरोप में ट्रिप पर रहती हैं तब उनकी मुलाकात हरविंदर से होती है. फिर दोनों कैसे प्यार में पड़ते हैं- यही फिल्म की कहानी है. इसके पहले शाहरुख और अनुष्का 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.