scorecardresearch
 

चौथे बच्‍चे की प्‍लानिंग में शाहरुख? ये रखा है नाम

शाहरुख खान इन दिनों अपने टॉक शो टेड टॉक इंडिया को लेकर काफी चर्चा में हैं. स्‍टार प्‍लस पर आने वाले इस शो में कई जाने-माने लोग अपने जीवन के अनुभव शेयर कर चुके हैं.

Advertisement
X
शाहरुख
शाहरुख

Advertisement

शाहरुख खान इन दिनों अपने टॉक शो टेड टॉक इंडिया को लेकर काफी चर्चा में हैं. स्‍टार प्‍लस पर आने वाले इस शो में कई जाने-माने लोग अपने जीवन के अनुभव शेयर कर चुके हैं.  हाल ही में इस शो की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने अपने चौथे बच्‍चे की प्‍लानिंग भी कर ली.

चौथे बच्‍चे का नाम शाहरुख रखेंगे अकांक्षा

दरअसल, शाहरुख 'टीईडी टॉक्स- इंडिया नई सोच नई' के एक एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे. शो के दौरान उन्हें 'आकांक्षा' बोलना था जिसे बोलने में वह अटक रहे थे जिस वजह से उन्होंने कई रीटेक भी दिए. जिसके बाद शाहरुख खान ने मजाक में कहा कि, 'मुझे इस नाम को बोलने में कई बार रीटेक लेने पड़े, यह शर्मनाक है. मुझे लगता है जल्द ही चौथा बच्चा करना चाहिए जिसका नाम मैं आकांक्षा रखूंगा.' बता दें शाहरुख खान अपने बच्‍चों के साथ अक्‍सर सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हैं.

Advertisement

मां की तस्‍वीर फैंस के साथ की शेयर

शो के दौरान शाहरुख अपनी मां का जिक्र करते हुए काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने शो के दौरान अपनी मां की फोटो भी दर्शकों को दिखाई. खास बात यह है कि शाहरुख की मां इस फोटो में साड़ी पहनी हुई दिखाई दीं.  वहीं शाहरुख ने भी शो में कहा कि 'मेरी मां की साड़ी में केवल यहीं फोटो है'.  

बता दें कि, 'टीईडी टॉक्स- इंडिया नई सोच नई' शो में शाहरुख लोगों को प्यार ही नहीं नए आइडियाज शेयर करने की सलाह देते हैं। ये शो सोशल कॉज से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
Advertisement