शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना 22 मई को 18 साल की हो गईं. बेटी के 18वें बर्थडे पर शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल मैसेज पोस्ट किया. शाहरुख ने सुहाना की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
स्विमिंग पूल में सुहाना का कूल लुक, बिकिनी फोटो फिर viral
सुहाना खान को बॉलीवुड की अगली मोस्ट अवेटेड डेब्यू स्टार किड कहा जा रहा है. जब से सुहाना की ग्लैमरस और बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं तभी से बी टाउन में उनकी एंट्री का इंतजार हो रहा है. बे
सुहाना के बर्थडे पर ये तस्वीरें आप मिस नहीं कर सकते...
सुहाना संब IPL ग्राउंड से लेकर आउटिंग्स पर नजर आने वाले किंग खान ने बेटी के बर्थडे पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. शाहरुख ने सुहाना की फ्लाइंग पॉश्चर में क्लिक की गई तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'सभी बेटियों की तरह, मैं हमेशा से जानता था कि तुम उड़ने के लिए ही बनी हो और अब तुम लीगली वो सब कर सकती हो जो तुम तबसे कर रही हो जब तुम 16 साल की थी. लव यू.
इस बात की भी इंडस्ट्री में खूब चर्चा है कि सुहाना अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलते हुए जल्द ही एक्टिंग वर्ल्ड में एक नया सितारा बनकर उभरेंगी. सुहाना की जारी तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनमें वो खूबी और स्पार्क है जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस में नजर होना चाहिए.
शाहरुख के अलावा गौरी खान ने भी सुहाना के बर्थडे से एक दिन पहले उनकी ग्लैमरस तस्वीर शेयर कर बर्थडे बैश की जानकारी दी थी.
Gearing up for a birthday bash... Thanks @karanjohar Pic credits: @avigowariker
सुहाना की बैक टू बैक ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज के जारी होने के बाद अब सुहाना एक मैगजीन पर बतौर कवर गर्ल भी नजर आने वाली हैं. इस कवर लुक के जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है. देखें सुहाना की पहले वायरल हो चुकीं ये तस्वीरें....
Advertisement