शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के गेटअप में लोगों से अपील की है कि पार्टी का माहौल है तो खूब पार्टी करो, मजनू बनकर लैला के साथ नाचो, लेकिन शराब पी कर गाड़ी मत चलाना.
असल में नए साल से आम लोगों की तरह किंग खान को भी बहुत उम्मीदें हैं. शाहरुख की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. ऐसे में उन्होंने एक मैसेज से दो काम किया है. फिल्म का प्रमोशन भी और लोगों को अवेयर भी.
दूसरी ओर फिल्म का ट्रेलर से लेकर सनी लियोनी का आइटम नंबर 'लैला' जोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है. इसमें 80 के दशक की मशहूर फिल्म कुरबानी के गाने पर सनी लियोनी डांस कर रही हैं.
This NYE be smart not stupid. Don’t drink and drive. Love u all.#DontDrinkAndDrive#RaeesKiSuno pic.twitter.com/hY7GwUP7yU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 28, 2016