scorecardresearch
 

शाहरुख खान की फिल्म क्लास ऑफ 83 का फर्स्ट लुक, पुलिसवाले बने बॉबी देओल

फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे.बॉबी देओल का कॉप लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनके लुक को आउटस्टैंडिंग बता रहे हैं.

Advertisement
X
बॉबी देओल
बॉबी देओल

Advertisement

शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म क्लास ऑफ 83 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. लुक पोस्टर में बॉबी देओल का अनसीन अवतार देखने को मिल रहा है. वे आईपीएस ऑफिसर बने हैं. बॉबी का जबरदस्त कॉप लुक देख फैंस इंप्रेस्ड हैं.

बॉबी की फिल्म का लुक पोस्टर रिलीज

फिल्म का फर्स्ट लुक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पर शेयर किया गया है. फोटो में बॉबी देओल एक इवेंट में पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे हैं. आंखों में बड़ा सा चश्मा, मूंछे और पुलिस की वर्दी में बॉबी देओल लुक पोस्टर में काफी गंभीर नजर आते हैं. शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने ये पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- A dean who's a class apart, quite literally! 🔥 ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

A dean who's a class apart, quite literally! 🔥 Meet @iambobbydeol in #ClassOf83, our first @netflix_in film. Directed by @atulsanalog and produced by @gaurikhan & @_gauravverma. @iamsrk @mysore.v

A post shared by Red Chillies Entertainment (@redchilliesent) on

नेटफ्लिक्स का बड़ा धमाका, गुंजन सक्सेना-लूडो समेत 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान

फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी भी अहम रोल में दिखेंगे. इसका निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है. ये मूवी सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी गई किताब पर बेस्ड है. बॉबी देओल का ये कॉप लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनके लुक को आउटस्टैंडिंग बता रहे हैं.

10वीं के रिजल्ट से उदास स्टूडेंट्स के लिए माधवन की सीख, गेम अभी शुरू नहीं हुआ

नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बड़ी गुडन्यूज दी है. अपने प्लेफॉर्म पर एक, 10 नहीं बल्कि 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है. इनमें फिल्में और वेब सीरीज दोनों शामिल हैं. इन 17 प्रोजेक्ट्स के नाम हैं- गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रात अकेली है, डॉली किटी और वो चमकते सितारे, तोरबाज, AK vs AK, गिम्मी वेड्स सनी, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो, क्लास ऑफ 83, अ सूटेबल बॉय, मिसमैच, सीरियस मेन, काली खुही, बॉम्बे रोज, भाग बीनी भाग, बॉम्बे बेगम्स, मसाबा मसाबा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement