अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान आज दिल्ली
में होंगे. यूं तो बादशाह खान के पास वक्त की कमी रहती है लेकिन फिल्म
की प्रमोशन के लिए वह खासतौर पर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं. उनके साथ फिल्म में एक खास अंदाज में नजर आ रहीं 'लैला' सनी लियाेन भी हैं.
runningstatus.in की जानकारी के मुताबिक, उनकी ट्रेन 12953, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर तय समय से 10 मिनट पहले आई.
पहले से ही जानकारी होने की वजह से शाहरुख के चाहने वाले सुबह से ही यहां जुटे हुए थे. वे उनके लिए टी-शर्ट्स और तमाम तरह के गिफ्ट्स लेकर आए. सुबह से ही वहां शाहरुख-शाहरुख ही सुनाई दे रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर अभी पैर रखने तक की जगह नहीं थी.
क्या हुआ, जब दिल्ली पहुंचे शाहरुख
लेकिन फैन्स को तब निराशा हाथ लगी जब शाहरुख की एक झलक भी वे ठीक से नहीं देख सके. शाहरुख को उनके तय कोच की बजाय किसी और कोच से चुपके से बाहर ले जाया गया. वहीं भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आयोजक कंपनी से हर कोच में सिक्युरिटी का कड़ा बंदोबस्त किया था.
हालांकि उनके फैन्स का कहना है कि वे इससे नाराज नहीं हैं. शाहरुख टी-शर्ट पहने 16 साल के एक फैन का कहना था- मुझे पता है कि वह हमसे क्यों नहीं मिल सके. इसका बुरा नहीं लगा. मैं शाहरुख के लिए कुछ भी कर सकता हूं और हमारी कोशिश है कि 'रईस' बड़ी हिट साबित हो.
बता दें कि कल शाम 5 बजे बॉम्बे सेंट्रल से शाहरुख खान ने अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी.
इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी:
Dilli toh aa raha hoon train mein. Jaise pehli baar Mumbai aaya tha.https://t.co/cfUsR3RdUQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
- सोमवार को उनकी ट्रेन शाम 5 बजे बॉम्बे सेंट्रल से रवाना हुई थी. वहां उनको देखने के लिए फैन्स की खासी भीड़ जमा थी.
- इस रूट पर वडोदरा स्टेशन भी आता है. यहां शाहरुख की ट्रेन कल रात 10:21 मिनट पर पहुंची थी. स्टेशन पर शाहरुख को देखने के लिए उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई. इसी बीच वहां एक हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई है.
जानें टीवी पर क्या-क्या बेच चुके हैं शाहरुख
- वहीं बीच में शाहरुख लाइव ट्वीट के जरिए अपनी यात्रा की जानकारी देते रहे. सूरत पहुंचने से पहले का उनका ट्वीट :
Had such a warm mad welcome at Vapi. Now onto Surat. Chal Chaiyya Chaiyya Chaiyya….Ab Surat aa raha hoon.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2017
- मंगलवार सुबह 5:10 पर शाहरुख कोटा पहुंचे थे. यह शहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है. यहां से शाहरुख ने स्टूडेंट्स को उत्साह दिखाने के लिए इस तरह ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया :
Thank u all the students…the future of India to be here at the Kota station. All the girls especially…love u immensely & wish u the best.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2017
काश इन फिल्मों में शाहरुख होते...
- मंगलवार सुबह 9:02 पर अगस्त क्रांति एक्सप्रेस कान्हा की नगरी मथुरा से रवाना हो चुकी है. NTES की जानकारी के मुताबिक, ट्रेन अपने सही समय पर चल रही है और अब ट्रेन बिना किसी और स्टेशन पर रुके सीधा दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन आएगी.
शाहरुख का हालिया बॉक्स ऑफिस स्टेटस...
- मंगलवार को सुबह 9:50 मिनट पर अगस्त क्रांति एक्सप्रेस Rundhi स्टेशन से निकली. यहां से शाहरुख को दिल्ली पहुंचने में एक घंटे का समय लगा.
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है और इसका मुकाबला रितिक रोशन की 'काबिल' से होगा.